आरओ/एआरओ का रिजल्ट घोषित, सुल्तानपुर के अमित ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2017 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। आरओ/एआरओ के 809 पदों पर हुई भर्ती में 663 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। 


जबकि, 146 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं। परीक्षा में सुल्तानपुर के अमित कुमार सरोज ने टॉप किया है जबकि, अंबेडकर नगर के सुरेंद्र को मेरिट में दूसरा एवं देवरिया के प्रवीण कुमार मणि को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

आरओ/एआरओ-2017 की प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल 2018 को प्रदेश में 21 जिलों के 1146 केंद्रों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 533447 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और 339632 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। आयोग ने 14 दिसंबर 2018 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 15342 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। 

इसके बाद फरवरी 2019 में मुख्य परीक्षा कराई गई और इस साल 18 जनवरी एवं 29 फरवरी को एआरओ भर्ती के लिए टाइप टेस्ट कराया गया।
आरओ/एआरओ के 809 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में सामान्य चयन के 804 और विशेष चयन के पांच पद शामिल थे। सामान्य चयन में आरओ के 464 और एआरओ के 340 पद थे जबकि विशेष चयन में सभी पांचों पद आरओ के थे।