टोक्यो ओलंपिक से मेडल लेकर लौटेगी हॉकी टीम: ओलंपियन जगबीर सिंह

टोक्यो-2020 ओलंपिक में इस बार इंडिया हॉकी टीम मेडल लेकर लौटेगी। टीम का सेमीफाइनल तक का सफर पक्का है। सन 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद हॉकी टीम ने पिछले दस सालों में जो तरक्की की है, वह बेमिसाल है। यह कहना है ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रह चुके जगबीर सिंह का। 


अमर उजाला से बातचीत में जगबीर सिंह ने कहा कि सन 2003 में रैंकिंग सिस्टम शुरू होने के बाद हॉकी टीम के लिए यह दिन काफी स्वर्णिण है, क्योंकि हम वर्ल्ड रैंकिंग में पहली बार चौथे पायदान पर पहुंचे हैं।

उनका मानना है कि ओलंपिक गेम्स में इस बार बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीम के साथ इंडिया के कई कांटेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।

इंडिया टीम के ऑस्ट्रेलियन कोच ग्राहम रीड को जगबीर सिंह टीम की एक अहम ताकत मानते हैं। उनका कहना है कि ग्राहम के कोच पद संभालने के बाद से हॉकी टीम में नई जान आई है।

ओलंपिक में सेमीफाइनल तक का सफल तय करने का मुख्य कारण टीम का मजबूत इन साइड फॉरवर्ड और डिफेंस की मजबूती रहेगा। जगबीर सिंह का मानना है कि कोच में मैच रिस्किंग एबेलिटी है।