यूपी बोर्ड परीक्षा: अब मूल्यांकन भी होगा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में, बनाए चार केंद्र

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होने वाली हैं। उत्तर पुस्तिकाएं होली बाद करीब 16 मार्च से जांची जाएंगी। कॉपियों का मूल्यांकन 10 दिन यानि 26 मार्च तक तक चलेगा। इस बार मूल्यांकन भी वाइसयुक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिए हैं।


जनपद में तिलक इंटर कॉलेज, छोटेलाल इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज और एमजी कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। सचिव ने इन केंद्रों की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के आदेश दिए हैं।

जहां उत्तर पुस्तिकाएं रखी जाएंगी, वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मूल्यांकन केंद्र पर अव्यवस्था मिली तो जिला विद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी।

होली के त्योहार के चलते इस बार देरी से मूल्यांकन हो रहा है। पिछले साल हाईस्कूल की परीक्षा 28 फरवरी और इंटर की दो मार्च को खत्म हो गई थीं। इसके छह दिन बाद आठ मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया था। इस साल हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च, जबकि इंटर की परीक्षा छह मार्च को खत्म हो रही हैं। बोर्ड के टाइम टेबल के लिहाज से छह दिन बाद यानि 12 मार्च के आसपास मूल्यांकन शुरू होना चाहिए था।

डीआईओएस रितु गोयल का कहना है कि मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा। सभी केंद्रों पर कैमरे लगे हैं। मूल्यांकन शुरू होने से पूर्व निरीक्षण करेंगे।